जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-दशहरा पर्व के दौरान निकालने वाले रथ को देखने जाना लोहंडीगुड़ा के युवक को महंगा साबित हो गया, चोरों ने युवक की बाइक को चोरी करके ले गए,जहाँ मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने बाइक को बरामद करते हुए आवेदक को दिया, जहाँ अपनी बाइक वापस मिलने पर युवक ने पूरे स्टाफ को इसके लिए धन्यवाद दिया,
मामले के बारे में थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी लंबोदर बघेल निवासी लोहंडीगुड़ा ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 अक्टूबर को प्रार्थी अपना मोटरसाइकिल को राजमहल परिसर में खड़ा करके रथपरिक्रमा दशहरा देखने गया था, रथ परिक्रमा समाप्त होने के बाद रात्रि 11 बजे वापस आकर देखा की मोटरसाइकिल वहाॅ पर खड़ा नहीं था, जिसपर चोरी होने का आदेशा होने पर कोतवाली थाने में प्रार्थी ने आवेदन देकर मामले के बारे में जानकारी दी, जिस पर तत्काल मौके पर जाकर उक्त मोटरसाइकिल का पता तलाश के लिए उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक उपनिरीक्षक बीपी जोशी के साथ आरक्षक भूपेंद्र नेताम टीम गठन करके तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता तलाश कर खोजबीन शुरू किया गया, 10 अक्टूबर को संजय मार्केट के सुनसान जगह पर लावारिस हालात में मोटरसाइकिल खड़ा मिला, जिसे थाना लाकर प्रार्थी को बुलाकर दिखाने पर वही मोटरसाइकिल होने की बात बताई, जहाँ मोटरसायकल मिलने पर प्रार्थी ने समस्त थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया,