जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बड़ाजी थाना क्षेत्र के खदान में काम करने वाले युवक की ट्रक के साथ हुए सड़क हादसे में अस्पताल में मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस आरोपी ट्रक की तलाश कर रही है,
मामले के बारे में थाना प्रभारी राजेन्द्र सिन्हा ने बताया कि छापरभानपुरी के क्रेशर खदान में काम करने वाला शिव शंकर मिश्रा क्रेशर खदान से निकलकर नास्ता करने के लिए लोहंडीगुड़ा की ओर आया था, नास्ता करने के बाद अपनी मोटरसाइकिल में सवार होकर किराने की सामान को लेने के बाद वापस खदान की ओर आ रहा था कि ट्रक चालक ने ठोकर मार दिया, जिससे युवक के सीने में गंभीर चोट आई, जिसे 112 डायल वाहन की मदद से लोहंडीगुड़ा अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए आरोपी वाहन की तलाश में लग गई, वही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया,