जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर जिले के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम भडरीमहू में एक बड़ा ही दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां कुत्ते के काटने से घायल युवक मरने से पहले रिश्ते में लगने वाले छोटे भाई को हाथ मे काट लिया, जिसके बाद उसकी तो मौत हो गसी, लेकिन जिसे काटा उसके परिवार के लोगों ने भी घायल के इलाज में काफी लापरवाही बरती, जहाँ उसे घटना के 5 दिन गुजरने के बाद अस्पताल में उपचार कराने के लिए लेकर आये,
घटना की जानकारी देते हुए घायल हूँगाराम के साथ आये उसके रिश्तेदार मोहन कर्मा ने बताया कि हूँगाराम का रिश्ते में लगने वाला बड़ा भाई पोडियामी लखमा को 2 माह पहले एक पागल कुत्ते ने पैर में काट लिया था, जिसके बाद घर वालों ने उसे अस्पताल ना ले जाकर घर में ही देशी इलाज किया जा रहा था, कुत्ते का जहर पोडियामी लखमा के पूरे शरीर में फैल गया, नतीजा गुरुवार 27 जनवरी को पोडियामी लखमा ने अपने छोटे भाई हूँगाराम को घर के पास ही हाथ में काट लिया, जिसके बाद शनिवार को पोडियामी लखमा की मौत भी हो गई, चूंकि रिश्ते में बड़ा भाई होने के नाते व गाँव से शहर तक आने का कोई भी साधन नही होने के कारण मंगलवार को मोहन कर्मा उसे मेकाज लेकर आया, जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है,