जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-रेल लाइन आंदोलन की तय बैठक मंगलवार को स्थानीय पंजाब भवन में सम्पन्न हुयी। बैठक में बड़ी संख्या में युवा , महिलाएं और वरिष्ठजन उपस्थित हुये। लगभग तीन घंटे चली बैठक में सभी ने अपना मत और सुझाव रखा। सर्वसम्मति से 28 अप्रैल को होने वाले धरना प्रदर्शन की तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। आगामी 1 मई को पुनः बैठक कर आगे की रणनीति पर समस्त सदस्यों के सहमति से निर्णय लिया जायेगा। बैठक संयोजक मंडल के साकेत शुक्ला, सुशील मौर्य, रोहित सिंह आर्य, नवनीत चांद, आशीष मिश्रा, सहित संजीव शर्मा, नीलू पांडेय, नवीन नायक, रामेश्वर बिसाई संदीप जोशी, भरत कश्यप, माज लीला, उस्मान रज़ा, उमेश भानुशाली, लव मिश्रा, आसिफ अली, प्रकाश सतपती, अभिषेक जैन, राकेश चौधरी, गोपाल तिर्थानी विशाल रथ, शशिकांत जोशी, राहुल नाग, संदीप दास, महेश द्विवेदी, सौरभ अहलूवालिया, हसन रज़ा, मितेश पाणिग्राही, धीरेंद्र पात्र, केशव टांक, गजेंद्र ठाकुर सहित बड़ी संख्या में लोगो ने अपनी उपस्थिति दी,