जिया न्यूज:-सुकमा,

सुकमा:-जिले के बुर्का पाल के जंगल में नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है बताया जा रहा है कि नर कंकाल पिछले 1 महीने का हो सकता है, यह आशंका भी जताई जा रही है की नरकंकाल डी आर जी के जवान की हो सकती है आपको बता दें कि 26 जनवरी से बुरकापाल कैंप के डीआरजी का एक जवान लापता है, जिसका नाम हेमला पांडु बताया जा रहा है। जिसकी हत्या कर फेंकने की आशंका जताई जा रही है।
मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच में जुटी गई ।
फिलहाल इस घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।