November 30, 2023
Uncategorized

बाबू के घर चोरों ने लगाई सेंध, लॉकर को तोड़ ज्वेलरी किया पार
अब तक चोरों का नही लगा सुराग, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम चोकर खासपारा में रहने वाले बाबू के घर में 2 अप्रैल की दोपहर को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते हुए सोने के ज्वेलरी पार कर दिया, जिसके बाद पुलिस मामले के बाद से जांच कर रही है, लेकिन चोरों का कोई भी सुराग नही मिल पाया है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम चोकर खासपारा में निवासरत मोती सिंह निषाद 50 वर्ष जो हाई स्कूल में सहायक ग्रेड 2 में पदस्थ है, 2 अप्रैल को दोपहर को मोती सिंह खाना खाने के बाद अपने घर में ताला लगाकर खेत मे काम करने के लिए चला गया, शाम करीब 6 बजे जब मोती अपने घर पहुँचा तो घर का दरवाजा टूटा हुआ था, साथ ही कमरे में रखे आलमारी का लॉकर टूटने के साथ ही सामान बिखरा हुआ था, पता करने पर आलमारी में रखे सोने का हार, एक सोने का चैन, सोने की अंगूठी, एक जोड़ा सोने का कंगन गायब थे, चोरी की बात सामने आने के बाद मोती ने घटना की जानकारी बस्तर पुलिस को दिया, जहां मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है, लेकिन 4 दिन गुजरने के बाद भी अब तक पुलिस को चोरों के बारे में कोई भी सुराग हाथ नही आया है,
वही इस मामले में बस्तर थाना प्रभारी सुरित सारथी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है, वही आरोपी की पतासाजी के लिए टीम भी लगाया गया है, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नही आया है,

Related posts

20 वर्षो से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

jia

Chhttisgarh

jia

नशीली दवा बेचने वाली महिला सैकड़ो गोली के साथ हुई गिरफ्तार,
25 हजार का हुआ सामान जब्त, बोधघाट पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!