जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-बस्तर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिक के अचानक गायब होने के मामले में पुलिस ने कड़ी मेहनत करते हुए 24 घंटे के अंदर नाबालिक को बरामद करने के साथ ही 3 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा नाबालिक को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए थे,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए एसडीओपी घनश्याम कामड़े ने बताया कि 21 मार्च को थाना बस्तर में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिक बालिका को 19 मार्च के दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले गया है, जिसकी सूचना पर थाना बस्तर में धारा 363 भादवि दर्ज कर जांच में लिया गया, जहाँ नाबालिक को 22 मार्च को बरामद किया गया, जहाँ अपहृता के पूछताछ के दौरान आरोपी कृष्णा नाग 21 वर्ष निवासी बागबहार पारा बस्तर 2. भास्कर मौर्य 21 वर्ष निवासी चोकर फूलीपारा व आकाश सर्फे 21 वर्ष निवासी कुम्हारपारा जगदलपुर के द्वारा नाबालिक को शादी के लिए अपराधिक षड़यंत्र करते हुये अपहरण करते तथा अपहृता को अलग-अलग स्थानों में छुपाकर रखने पाये जाने से धारा 366.368.120(बी) भा.द.वि. जोड़ा गया। अपहृता को 24 घंटे के भीतर बरामद कर तीनों आरोपियों को 23 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक प्रेम कुमार झा, सउनि सतीश यदुराज, स.उ.नि. घनश्याम बाजपेयी, म.प्र.आर.अंजु निषाद, आरक्षक प्रसाद कश्यप का विशेष योगदान रहा है।