जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले के प्रशासनिक महकमे की अंतिम कड़ी कहे जाने वाले पटवारी पद में पदस्थ महिला पटवारी लल्ली मेश्राम ने राज्यपाल से इच्छा मृत्यु का आवेदन किया ।हस्तलिखित आवेदन में महिलाकर्मी ने एसडीएम और तहसीलदार पर आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते इच्छामृत्यु चाही है ।भाजपा नेत्री उर्मिला तामो ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरते कहा है कि सरकारी कर्मी प्रदेश में बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं ।लगातार घटनाएं हो रही है ।आज महिला पटवारी प्रशासन से तंग आकर इच्छामृत्यु की मांग करती है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है शेष कर्मियों के साथ कैसा बर्ताव हो रहा है ।महिला कर्मी को छै माह में तीन बार स्थानांतरण करना प्रदेश के हालात बयां करने काफी है । यह बहुत गंभीर विषय है ।भाजपा नेत्री ने आगामी दिनों में सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की रूप रेखा तैयार की जा रही है ।