जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-शहर के मेनरोड स्थित किरी स्टोर में बीती रात दुकान में 6 लाख रुपये से अधिक की चोरी की घटना सामने आई, जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को पामेला से गिरफ्तार किया गया, बताया जा रहा है आरोपी 5 दिन पहले ही नौकरी करने के लिये आया हुआ था,
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि मेन रोड स्थित किरी स्टोर के संचालक चिमनाराम किरी के दुकान में 5 दिन पहले पामेला निवासी राकेश कुमार ने नॉकरी करने के लिया आया हुआ था, 3 दिन तक ठीक से काम करने के बाद अचानक नही आया, गुरुवार की सुबह संचालक ने जब दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गल्ले में रखा हुआ 6 लाख 50 हजार रुपये गायब था, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खगालने के बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाने में लग गए, जहां पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार में काम करने वाले राकेश को पामेला स्थित घर से गिरफ्तार किया, जहां पुलिस ने जब युवक से कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने संचालक को पैसे रखते हुए देख लिया था, जिसके बाद उसने चोरी का प्लान बनाया और दुकान के तीसरे माले में जाकर पहले वहां के गेट को खोलकर अंदर आने के लिए प्लान तैयार कर लिया, फिर आरोपी दुकान से निकलकर घर ना जाते हुए और कही चला गया, जहां से उसने रात को मौका देखते हुए पहले पड़ोसी के घर से एक बॉस को उठाया और फिर उसके सहारे दीवार से चढ़ते हुए तीसरे मंजिल पहुँचा, जहां उसने खोले हुए दरवाजे से अंदर आने के बाद नीचे आया और गल्ले में रखे हुए 6 लाख 50 हजार की राशि को लेकर फरार हो गया, आरोपी ने इस घटना को अकेले ही देने की बात बताई, जबकि जिन पैसों को चोरी किया था, उससे अपनी जरूरत की समान जिसमे मोबाइल से लेकर कपड़ा खरीदने की बात सामने आई, पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के पास के 5 लाख रुपये के लगभग की राशि को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, वही पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस चोरी की घटना को सुलझाने के लिए दुकान के मालिक ने एक गुलदस्ता भेंट किया और धन्यवाद भी दिया,