जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा/गीदम,

गीदम:-विदित हो कि पीपल्स केयर द्वारा दिसम्बर माह मे माँ शंखिनी
वृद्धा आश्रम हीरानार से इस अभियान की शुरुआत की गई थी l जिसमे वृद्ध माताओ एवं बच्चो के लिए कपड़े, खिलौने, किताबें, कॉपी आदि सामान वितरित किये गये थे l तथा समाचार पत्रों के माध्यम से पीपल्स केयर के प्रान्तउपाध्यक्ष ओम सोनी द्वारा ये अपील भी की गई थी कि ऐसी चीजें जो आप के इस्तेमाल की न हो वो हमें दें ताकि हम जरूरतमंदो तक वो चीजें पहुंचा सके l

इस अभियान मे लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ओर हमें पुराने कपड़े, खिलौने, किताबें जूते ऐसी बहुत सारी सामाग्रीयां हम तक पहुंचाई ओर हमने बस्तर एवं दंतेवाड़ा जिले के अंदरूनी गाँवो मे जाकर जरुरतमंदो तक इन सभी चीजों को पहुंचाया l
जो चीजें हमारी काम की नहीं होती वो चीज जरुरतमंदो को मिलने पर उनकी खुशियाँ असीमित हो जाती है इसीलिए हमने इस अभियान का नाम रखा “खुशियाँ बाटों अभियान “l
ओर सभी के सहयोग से ये अभियान निरंतर चल रहा है l
इसी क्रम मे आज गीदम ब्लॉक के समलूर एवं सियानार मे पीपल्स केयर की टीम पहुंची जिसमे वृद्ध जनो , बहनो, बच्चो, माताओ के लिये साड़ी, लुंगी, शर्ट, टीशर्ट, पेंट आदि कपड़े वितरित किये गये l सभी जनो ने पीपल्स केयर की टीम का आभार प्रकट किया l
आज के इस अभियान मे उपस्थित थे पीपल्स केयर के प्रान्त उपाध्यक्ष ओम सोनी,अवधेश शिवहरे, दिलीप असरानी जी, विशाल जैन, सुधीर नाग, विष्णु शिवहरे, रजत दास, संतराम, , गुंजन शर्मा, लोकेन्द्र ठाकुर, महादेव ठाकुर आदि l