जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-शहर में इन दिनों तेज रफ्तार बाइक चालक जो अपनी वाहनों में कंपनी के साइलेंसर को निकालकर तेज साउंड वाले साइलेंसर को लगाकर घूमने वाले बाइक चालकों के खिलाफ कार्यवाही किया गया, जिसमें 3 कार चालक ब्लैक फ़िल्म लगाकर जहां घूम रहे थे, वही 10 बुलेट चालक पर गाज गिरी,
मामले की जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी कौशलेश देवांगन ने बताया कि लगातार शहर में इन बुलेट चालको के द्वारा अपनी रफ्तार के साथ ही अन्य लोगों को बुलेट के साउंड से परेशान करके रखे हुए थे, वही गोलबाजार से लेकर कोतवाली चौक, शहीद पार्क चौक से कुम्हारपारा, वही लालबाग के अलावा अन्य जगहों पर युवाओं के द्वारा लोगों को जबरन परेशान किये हुए थे, जिसके चलते आज कार्यवाही अलग अलग जगहों पर किया गया, वही सभी वाहनों को जब्त करते हुए थाने में लाकर खड़ा कर दिया गया है,