November 30, 2023
Uncategorized

बिजली तार के चपेट में आया ट्रेलर लग गई आग
देर रात आग पर पाया गया काबू, वाहन हुई खाक

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोडेनार थाना क्षेत्र के ग्राम तुमपाली में बीती रात एक ट्रेलर वाहन बिजली तार के संपर्क में आने के कारण शार्ट सर्किट के चलते ट्रेलर में आग लग गई, जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस टीम , 112 डायल व अग्निशमन वाहन मौके पर पहुँच वाहन में लगी आग को बुझाया गया,
मामले के बारे में कोडेनार थाना प्रभारी ने बताया की कोडेनार क्षेत्र के ग्राम तुमपाली में एक ट्रेलर सीजी 04 JD 2053 गाड़ी में भीषण आग लगने की जानकारी मिली, मौके पर पहुँचने पर देखा कि पीछे का टायर पूरा जल रहा था जिसे लोग रेत ,मिट्टी से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे, पूछताछ करने पर बताया कि रायकोट से कुरेंगा PWD का मार्ग निर्माण का कार्य चल रहा है, जहाँ रायकोट से काम कर रोडरोलर को ट्रेलर में लेकर कुरेंगा गाँव की ओर आ रहे थे कि अचानक तुमपाली गाँव मे बिजली का तार रोलर में फस जाने से शार्टसर्किट हो जाने से आग लग गया, और ट्रेलर के पीछे टायर में भीषण आग लग गया, रोड रोलर के मालिक गौरव अरोड़ा ,एस के अरोड़ा ट्रांसपोर्ट निवासी वृन्दावन कॉलोनी जगदलपुर व ट्रेलर गाड़ी मालिक चाचा ट्रांसपोर्ट भिलाई ट्रेलर ड्रायवर मुन्ना सर्वेस भिलाई का रहने वाला है। कूछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँची और आग को बुझाया गया । घटनास्थल पर लोहंडीगुड़ा व कोडेनार थाना प्रभारी भी पहुँच गए थे,

Related posts

बाइक सवार युवक टकराये बस से 2 युवको को मौत
सुबह 4 बजे के लगभग हुआ हादसा, बस चालक फरार

jia

Chhttisgarh

jia

भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बस्तर द्वारा किया गया कार सेवकों का सम्मान

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!