November 28, 2023
देश

ट्रेलर माजदा की भिड़ंत माजदा चालक गंभीर

Spread the love

रिपोर्टर:-अरुण कुमार सोनी, बेमेतरा छत्तीसगढ़

बेमेतरा:-बेमेतरा से सिमगानेशनल हाईवे 30 कठिया हाईस्कूल के सामने ट्रेलर और माजदा में भिड़ंत हो गया ।जिससे माजदा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार घटना रविवार शाम 4 बजे की है। सिमगा से बेमेतरा की ओर आ रही तेज रफ्तार माजदा सीजी 04 एम एन 3171 ने बेमेतरा से सिमगा की तरफ जा रहे ट्रेलर सीजी 10 ए जी 7156 को ठोकर मार दी ।जिससे माजदा के परखच्चे उड़ गए। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि माजदा चालक स्टेरिंग में फस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद लोगो ने लोहे की रॉड और सब्बल की सहायता से बाहर निकाला गया। घटना के बाद एम्बुलेंस से घायल को उपचार के लिये सिमगा हॉस्पिटल ले जाया गया। माजदा चालक सरगांव के है ।वही माजदा तिवरैया की है। जो गंभीर रूप से घायल है ।घटना के बाद मौके से ट्रेलर चालक फरार हो गया। माजदा के परिचालक को मामूली चोट आई है। सड़क दुर्घटना बाद हाईवे पर 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों वाहनों को रोड किनारे कराये गये। आधा घंटे तक लगी रही वाहनों की लंबी लाइन घटना के बाद नेशनल हाईवे 30 पर कुछ देर में ही वाहनों की दोनों तरफ आधा किलोमीटर लंबी लाइने लगी रही। जिसे मौके पर पहुची बेमेतरा पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाली और गाड़ियो को जाने के लिये रास्ता बनाया गया।

Related posts

थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा पुलिस की कार्यवाही 03 फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार.

jia

नक्सलियों मांद में घुसे जवान, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री को किया जप्त

jia

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुचे रायपुर,
राज्यपाल और सीएम भूपेश बघेल ने किया स्वागत….बिलासपुर हुऐ रवाना

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!