जिया न्यूज:-बिजापुर,

बिजापुर:-जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त किया जाना है। जिसके लिए कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर 28 जनवरी 2023 को जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में जिले के लगभग 200 शैक्षणिक संस्थानों के प्रतिभागी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके ने यथाशीघ्र समस्त स्कूलों को तम्बाकू मुक्त किये जाने अपील की। सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ यशवंत ध्रुव द्वारा तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के सम्बंध में सभी को अवगत कराया।
प्रशिक्षण में ब्लूमबर्ग परियोजना के सम्भागीय सलाहकार प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि राज्य की कुल आबादी का 39.1 प्रतिशत आबादी किसी ना किसी रूप में तम्बाकू का उपयोग करते है साथ ही 13 से 15 वर्ष आयु समूह के 8 प्रतिशत शाला प्रवेशी बच्चे तम्बाकू के नशे की चपेट में आ चुके है जो चिंता का विषय है। तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों से बच्चों को दूर रखने तथा तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान की दिशा निर्देश अनुरूप स्कूलों को तम्बाकू मुक्त किये जाने की रणनीति से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण के दौरान तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ मनोज लम्बाड़ी द्वारा जिले में की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया गया।