जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-जिला परिवहन अधिकारी अनिल भगत के कुशल कार्यप्रणाली से परिवहन कार्यालय के कार्यो में सुविधा बढ़ने से लोग राहत महसूस कर रहे हैं ।विगत माह लायसेंस के शिविर से ग्रामीण वाहन चालकों ने लाभ उठाया ।

युवा बताते है कि इस प्रकार के शिविर हमारे लिए बेहद उपयोगी होते है ।अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण इलाके के लोग कार्यालय जाने से हिचकते है लेकिन शिविर होने से लंबी लाइन पिछले शिविर में देखा जाना उत्साहजनक था ।बहरहाल ,वर्तमान में कार्यालय में शेड का भी निर्माण प्रगति में है ।यह सुविधा बनी रहे अन्यथा विभाग के विषय में समाचार पूर्व में अच्छे नहीं होते थे ।