जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-शहर के पुराने पुल में विगत कई दिनों से एक मगरमच्छ देखे जाने की बात कही जा रही थी, ऐसे में लोग डर के चलते वहां जाने से भी कतरा रहे थे, वही बुधवार को मछली पकड़ने के लिए जैसे ही जाल फेंका गया, उसमें मछली की जगह मगरमच्छ पकड़ में आ गया, जहां लोगों ने उसका वीडियो बनाने के साथ ही उसे सोसल मीडिया में वायरल भी कर दिया,
जानकारी में बताया गया कि पुराना पुल में रोजाना मोहल्ले के युवक मछली पकड़ने के लिए जाते थे, वही कुछ दिनों से नदी में नहाने जाने वाले लोगों ने मगरमच्छ को देखे जाने की बात बताई, जिसके बाद लगातार उसकी खोजबीन की जा रही थी, लेकिन मगरमच्छ पकड़ में नही आया, बुधवार को जब फिर लोग मछली पकड़ रहे थे तो लोगो के जाल में मगरमच्छ आ फसा, जिसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया, जहां वन विभाग के रेंजर देवेंद्र सिंह वर्मा अपनी पूरी टीम को लेकर पुराना पुल पहुँचे, जहां मगरमच्छ को लेकर कांगेर वैली के जंगल मे ले जाकर छोड़ा गया, वही पकड़ा गया मगरमच्छ 4 फ़ीट व छोटा बच्चा होने की बात बताई गई,