जिया न्यूज़:-दिनेश/चन्दन-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा-कोरोना काल के दरम्यान राहत बतौर खोले गए मजदूरों के लिए काम में घोर लापरवाही सामने आ रही है ।सरकार के सभी विभागों ने इस काल में रोजगार के द्वार खोले ।कुछ विभागों ने अच्छा कार्य भी किया तो कुछ विभागों ने इसे अवसर मानकर निम्नस्तर का काम केवल फोटो चस्पा किये जाने के गरज से किया ।

उनमें से एक बचेली रेंज भी रहा ।बचेली रेंज में बनाये गए ट्रीगार्ड स्तरहीन हैं ।अधिकतर गार्डो में तो पौधें भी नहीं है ।नकुलनार मार्ग पर लगाये गए इन ट्रीगार्डो की दशा देखकर ही अनुमान हो जाता है कि मंशा क्या होगी ।बांस के बने इन चतुर्भुज गार्डो को हरा रंग भी नहीं चढ़ा पाया बचेली रेंज ।बहरहाल, लगातार बदलते रेंज ऑफिसर के बीच बचेली रेंज को दरकार है अनेक सुधारों की ।देखना होगा कि आगामी दिनों में विभाग में क्या उलटफेर होते हैं ।