जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जनपद पंचायत परिवार दंतेवाड़ा में सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारियों ने गणतंत्र दिवस में उपस्थित होकर पर्व मनाया ।झंडा रोहण के बाद राष्ट्रीय गान के साथ उदबोधन स्वल्पाहार रखा गया था ।छोटे उदबोधन में वक्ताओं ने जनपद दंतेवाड़ा की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते आने वाले समय में अधिक बेहतर करने प्रयास करने की बात दोहराई । कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, उपाध्यक्ष जयदयाल नागेश के साथ जनपद के सभी स्टाफ मौजूद रहे ।