जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले के थाना गीदम में 74वें गणतंत्र दिवस पर धूमधाम रही ।राष्ट्रीय गान के गीतों का सिलसिला चलता रहा ।आगुन्तक सहित स्टॉफ परिजनों ने एकत्रित होकर धूमधाम से पर्व मनाया ।ध्वजारोहण कर हमराह स्टाफ के साथ राष्ट्रीय पर्व को यादगार बनाया ।गीदम नगर में कानून और व्यवस्था सुचारू रूप से एवं अपराध पर अंकुश के प्रयास अब परिणाम के रूप में सामने है ।आम तौर पर थाने के विषय मे आमजन असहज हो जाते हैं लेकिन कुछ माह के गीदम पुलिस के क्रियाकलापों से धारणाएं बदल रही हैं अपराध
में अपेक्षाकृत कमी आई है ।नगर पुलिसिंग पर विश्वास बढ़ा है ।