जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-दिसंबर माह में घर से बाजार जाने के नाम पर निकला सीआरपीएफ का जवान अचानक गायब हो गया, जिसकी रिपोर्ट बोधघाट थाना में जवान की पत्नी के साथ ही आला अधिकारियों ने दर्ज कराई, पति के खोज के लिए लगातार पुलिस की मदद ले रही थी, वही बस्तर पुलिस ने एक माह के बाद जवान को उसके घर से बरामद किया, जहां जवान ने पुलिस को बताया की घर के लड़ाई झगडे व पारिवारिक विवाद के चलते फरार होकर अपने गांव में चला गया था, जहां पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौप दिया,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर को सीआरपीएफ जवान निर्मल कटारिया
पत्नी हिना कटारिया को घर से बाजार सब्जी लेने जाने की बात पर घर से निकला, जिसके बाद जवान लौटकर ही नहीं आया, पत्नी ने काफी खोजबीन करने के बाद इस बात की जानकारी विभाग के बड़े अधिकारियों को दिया गया, जहां उनके द्वारा भी लगातार खोजबीन किया जा रहा था, लेकिन जवान का कोई पता नहीं चलने पर बोधघाट पुलिस की मदद ली गई,
पुलिस ने धारा 419 पु0 रेग्यू0 के तहत् मामला दर्ज कर प्रार्थिया के पति निर्मल कटारिया की लगातार पता तलाश कर रही थी, वही गुम जवान के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा था, गुम जवान के मोबाईल नंबर के माध्यम से गुम जवान मूलतः मध्यप्रदेश के जिला रतलाम का निवासी होने की बात का पता चला, जिसके बाद एक टीम थाना बोधघाट द्वारा गठित कर मध्यप्रदेश के जिला रतलाम के शैलाना गांव में जाकर जवान को खोज निकालने में सफलता मिली, पूछताछ में जवान निर्मल कटारिया ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं होने के साथ ही घर में पारिवारिक वाद विवाद व रोज के लड़ाई झगड़े से त्रस्त होकर वह घर से मार्केट जाने के नाम पर निकला और अपने गांव जाकर छुप गया, जवान इससे पहले भी घरेलू परेशानियों व मानसिक स्थिति सही नहीं रहने के कारण पूर्व में भी एक बार लापता हो चुका है। जिसे सोमवार को खोज कर जवान की पत्नी हिना कटारिया एवं सीआरपीएफ के अधिकरियों के सामने साथ ही जवान के बड़े भाई विनोद कटारिया को सुपुर्द किया गया।