जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-जिले में चलाए जा रहे संयुक्त नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 26 मार्च को सीआरपीएफ कैंप मालेवाही, डीआरजी, एसटीएफ एवं सीएएफ की संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं आरओपी ड्यूटी पर रवाना हुई थी। कि प्रातः लगभग 7:00 बजे घोटिया के पास जंगल पहाड़ी में पूर्व से एंबुलेंस लगाये नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नजदीक आते देख अंधाधुंध फायरिंग एवं आईईडी विस्फोट किया। जिसकी जबाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की जिसमें पुलिस के बढ़ते दबाव को देखकर नक्सली जंगल और पहाड़ी का सहारा लेकर भाग निकले ।

आज 27 मार्च को थाना मालेवाही एवं डीआरजी की संयुक्त पुलिस पार्टी घटना स्थल का निरीक्षण करने गई थी। उसी समय दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख जंगल पहाड़ी की आड़ लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा उन दोनों संदिग्धों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम चीतुराम कश्यप उर्फ घुटी पिता स्वर्गीय श्री जगरु कश्यप उम्र 19 वर्ष एवं नक्सल संगठन में पद जनमिलिशिया सदस्य व दूसरे ने अपना नाम मन्नू कश्यप पिता स्वर्गीय लच्छु कश्यप उम्र 21 वर्ष नक्सल संगठन में पद जनमिलिशिया सदस्य होना बताया। बारीकी से पूछताछ करने पर दोनों ने 26 मार्च को पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल होना बताया तथा उन्होंने बताया कि दो आईडी जिन्हें वह विस्फोट नहीं कर पाए थे उन्हें निकाल कर ले जाने के लिए आए थे। दोनों नक्सलियों के कब्जे से बैटरी, वायर, डेटोनेटर, रिसीवर बरामद हुआ। उक्त दोनों नक्सलियों को थाना मालेवाही लाकर वैधानिक कार्रवाई की गई। यह दोनों नक्सली पुलिस विरोधी विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं। और साथ ही नक्सलियों को वर्दी, जूता, राशन, दवाई सप्लाई करने का काम करते थे।