जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना, कैम्पो एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू अर्थात घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा है। एवं पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉक्टर अभिषेक पल्लव के द्वारा नक्सल संगठन में सक्रिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील की जा रही है।

जिसके तहत आज डब्बा पंचायत मिलिशिया कमांडर गंगाराम उर्फ छोटू मुचाकी पिता स्वर्गीय हांदा उम्र 35 वर्ष एवं ग्राम मुनगा डीएकेएमएस सदस्य पांडू मरकाम पिता स्वर्गीय बुधु मरकाम उम्र 30 वर्ष ने लोन वर्राटू अर्थात घर वापस आइए अभियान तथा माओवादी संगठन की खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ कर सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए आज पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अभिषेक पल्लव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण, व राजेंद्र जयसवाल के समक्ष एक इनामी सहित दो माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 90 इनामी माओवादियों सहित 334 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं। यह दोनों माओवादी पुलिस विरोधी विभिन्न नक्सल गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जिनमें बैनर पोस्टर पाम्पलेट लगाना तथा विभिन्न जगहों के रोड को काटने की घटना में शामिल रहे थे।डब्बा पंचायत मिलिशिया कमांडर गंगाराम उर्फ छोटू मुचाकी पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित है।