December 4, 2023
Uncategorized

पश्चिम बंगाल की दो महिलाओं ने युवक से ठगे 1 लाख रुपये
नगरनार पुलिस की टीम ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-नगरनार में रहने वाले युवक को एक महिला ने कम समय मे पैसा दुगने होने के सपने दिखाते हुए उससे 1 लाख रुपये की राशि ठग लिए, जिसके बाद मामला थाने में पहुँचा, जहां पुलिस की एक टीम ने पश्चिम बंगाल से 2 महिलाओं को गिरफ्तार करके जगदलपुर लाये, बताया जा रहा है कि महिला फोन पर लोगों से मीठी मीठी बातें कर अपने झांसे में फंसाती और उनकी मोटी रकम हड़प लेती थी।
मामले की जानकारी देते हुए एएसपी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि नगरनार इलाके में रहने वाले किशोर पुजारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाया की अज्ञात महिला ने पैसे दो गुने करने का झांसा देते हुए ठगी कर ली इसके बाद आई.टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नगरनार टीआई बुधराम नाग के नेतृत्व में जांच शुरू की गई मामले में मिले सुराग के आधार पर पुलिस की एक टीम को जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल भेजा गया जहां पूजा मिश्रा एवं पुष्पा राय को पकड़ा गया इनसे पूछताछ करने पर इन्होंने बताया कि खुद को एसबीआई बैक का कर्मचारी बताकर
फिक्स डिपाजिट के नाम पर यूपीआई के जरिए कई किस्तों में करीब एक लाख की ठगी की गई। इसके बाद दोनों महिला आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड में गिरफ्तार कर जगदलपुर लाया गया और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Related posts

जिला उपजेल में 70 विचाराधीन कैदियों को लगाया गया कोरोना टीका

jia

मुड़ामी ने की,वनोपज क्रय-विक्रय में छूट की मांग।

jia

जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किया स्पोकन इंग्लिश सेमिनार

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!