जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दन्तेवाड़ा:-मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् 101 जोड़ों ने शादी महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मेंढका डोबरा में करवाया गया।

इस अवसर पर राज्य औषधी पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबीन्द्र कर्मा, जिला dkaxzsl अध्यक्ष अवधेश गौतम, जिला पंचायत सदस्य सुश्री सुलोचना कर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, जनपद जिलापंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनिता भास्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कलेक्टर दीपक सोनी, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, एसडीएम अबिनाश मिश्रा, महिला बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण, पत्रकार, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत शामिल हुये 101 जोड़े ने हिन्दू रीति रिवाज से विवाह किए। महिला एवं बाल विकास विभाग नें जिसमें प्रत्येक जोड़ों के लिए 25 हजार रूपये खर्च किए। जिसमें गद्दा, दो तकिया, दो चादर, दो प्लास्टीक कुसीर्, डिनर सेट, 4जी मोबाई, हाथ घड़ी, काली मोती की माला, चादी की बिछीया, पायल, सिगांर सेट, प्रेशर कुकर 5 लीटर, स्टील ड्रम, स्टील परात, चूता-चपल, टीन की पेटी, वैवहीक साड़ी, दोती कुड़ता, साफा एवं गाठजोड़, चुनरी शामिल है, प्रत्येक जोड़े को एक हजार नगद, 19 हजार का सामान और पांच हजार शादी व्यवस्थाओं पर खर्च किए।