March 21, 2023
Uncategorized

केंद्रीय संचार मंत्री देवू सिंह चौहान पहुंचे दंतेवाड़ा
लिया विकास कार्यों का जायजा
विकास कार्यों से खुश होकर थपथपाई कलेक्टर दीपक सोनी की पीठ

Spread the love

जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-दंतेवाड़ा के विकास के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध, दंतेवाड़ा के अंदरूनी क्षेत्रों तक दूरस्त की जाएंगी संचार व्यवस्थाएं।
आकांक्षी जिला योजना के तहत दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जलसंसाधन, वित्तीय समावेशन और कौशल विकास तथा आधारभूत सुविधाओं जैसे सड़क, पेयजल, विद्युतीकरण आदि के विस्तार करने पर कार्य हुआ है।

केंद्रीय मंत्री देवू सिंह चौहान ने कहा कि बीएसएनएल जो पिछली सरकारों के स्पेक्ट्रम घोटालों से घाटे में थी उसके वजह से नुकसान में चल रहा था आज मुनाफे में हैं | आज भारत में बना 4G शुरू हो गया है | सभी जगह इसकी सुविधा मिलेगी | बस्तर में भी सभी को इस की सुविधा दी जाएगी ।
उन्होंने कहा कि 10 जिला चिन्हँकित किया गया है दंतेवाड़ा का नंबर आठवां है, यहाँ नेटवर्क लगाएंगे ताकि वह अन्य जिलों के प्रतिस्पर्धा करें और विकास के रास्ते में दौड़े ।
संचार मंत्री देवुसिंह चौहान ने बताया कि दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दस जिलों में से एक है। आकांक्षी जिला परियोजना के दौरान पिछले चार वर्षों में दंतेवाड़ा, जो कि वामपंथी उग्रवाद से अधिकतम रूप से प्रभावित है, ने सामाजिक एवं आर्थिक मापदंडोर काफी सुधार किया है।

जिसमे मुख्य गर्भवती महिला के स्वास्थ्य तथा बच्चों के पोषण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्य करने के वजह से मातृ मृत्यु दर तथा बाल मृत्यु दर में काफी सुधार हुआ है। स्कूली शिक्षा में भी जिले ने अच्छी प्रगति की है।
उच्च प्राथमिक कक्षाओं से माध्यमिक कक्षाओं में विद्यार्थियों के जाने की दर में भी काफी सुधार आया है। इसके अतिरिक्त कन्या विद्यालयों में टॉयलेट, ग्रामीण क्षेत्रो में समुचित रूप से पेयजल में भी सुधार हुआ है जो जिला प्रशासन की क्षमता को दर्शाता है। जिला प्रशासन ने स्व-सहायता समूह को सेनेटरी नेपकिन्स बनाने के लिए प्रेरित किया जिससे न केवल ये आमदनी बढ़ाने का जरिया साबित हुई, बल्कि महिलाओं के स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिए भी सहयोगी साबित हुआ।

Related posts

पैरोल पर रिहा लगभग 11 महिने से फरार हत्या के दण्डित बंदी को पता तलाश कर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

jia

कटेकल्याण बंद को सर्व आदिवासी समाज का समर्थन,
6 सूत्रीय मांगों को लेकर होगा प्रदर्शन

jia

दीपक कर्मा की हालत स्थिर, दुवाओं का दौर

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!