जिया न्यूज़:-दुर्ग,
दुर्ग:-थाना पुलगांव शिवनाथ नदी में आज अज्ञात बच्ची जिसकी उम्र लगभग 1 वर्ष पानी में डूबी मिली हैं। जिसे दुर्ग मरचुरि मे रखा गया है । पुलगांव थाना प्रभारी यू .के .वर्मा ने फोन पर बताया की खबर मिलने पर पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची वहां उन्होंने एक नवजात बालिका की लाश शिवनाथ नदी पर तैरते हुए पाया आसपास पूछताछ के दौरान बालिका की शिनाख्त नहीं हो पाई ।

मृत बालिका के बाएं हाथ में कुछ पट्टियां बंधी मिली प्रथम दृष्टिकोण से प्रतीत हो रहा है की बालिका की मृत्यु इलाज के दौरान हुई है । अभी बता पाना मुश्किल है इलाज घर पर चल रहा था या निजी अस्पतालों में जांच जारी है । किसी भी प्रकार की बालिका संबंधित जानकारी होने पर थाना पुलगांव मो.9479192021 संपर्क कर जानकारी देने का कष्ट करें । ताकि इस प्रकार के कृत्य करने वालो पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा सके । जनहित में जारी