जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-वर्ष 2014 में नक्सली संगठन छोड़कर कुछ दिन पहले अपने गाँव मेला में शामिल होने आए आत्म समर्पित नक्सली की बीती रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी, जिसकी पुष्टि सुकमा एसपी ने की है,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सुकमा जिले के कोलाईगुड़ा निवासी दूधी गंगा को बीती रात अज्ञात लोगों ने हत्या कर दिया, मृतक का शव एलाडमगड़ू व कोल्हाईगुड़ा के जंगल मे शव पाया गया, जिसकी सूचना भेज्जी थाना को दिया गया,
घटना के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि दूधी गंगा ने नक्सली संगठन छोड़ने के बाद आंध्रप्रदेश में रह रहा था, गाँव मे त्यौहार होने के चलते गाँव आया हुआ था, शायद इसी के चलते पुराने विवाद के चलते उसकी हत्या की गई होगी, गाँव के लोगो ने बताया कि 2 वर्ष तक वह एक रेप के मामले में जेल में भी बंद था, पुलिस इस एंगल को भी लेकर जांच कर रही है, मृतक के पास से कोई भी नक्सली पर्चा बरामद नही हुआ है, वही शव में कही आईडी हो इस बाद को लेकर भी बम निरोधक दस्ता को भी भेजा गया है, जहां पूरी तरह जांच के बाद शव को पीएम के लिए लाया जाएगा, आत्मसमर्पण किये नक्सली की हत्या किसके द्वारा किया गया है, उसकी जांच के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा,