जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कोंडागांव जिले के माकड़ी जंगल मे एक महिला का शव बरामद किया गया, पुलिस ने अब तक महिला के बारे में कोई भी जानकारी नही मिल पाई है, वही महिला के हाथ में बने गोदना के आधार पर परिजनों की तलाश कर रहे है,
मामले के बारे में थाना माकड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र दर्रो ने बताया कि ग्राम हीरापुर के जंगल में आज सुबह एक महिला का शव मिला है, जिसका उम्र लगभग 30–35 वर्ष बताया जा रहा है, महिला का शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, महिला पीले रंग की साड़ी पहनी हुई है, साथ ही हाथ में नीले रंग का मोती का छोटा ब्रेसलेट जैसा में पहनी हुई है, एवं बाए हाथ की कलाई मे गोदना/ टैटू बना हुआ है जिसमे “L व दिल का निशान बना है। वही थाना प्रभारी ने सभी थाना व चौकी प्रभारी को इस मामले को लेकर पत्र जारी किया है, एवं अपने अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुम महिला के परिजनों से उक्त टैटू/गोदना के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना देने की बात कही है, वही पुलिस ने इस बात को भी कही है कि अगर मृतक महिला के शव व किसी गुम महिला से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत थाना माकड़ी आने की बात कही है, वही थाना प्रभारी ने इस बात को भी बताया कि गाँव मे लगातार हो रहे मेला मड़ई के चलते शायद कोई बाहर से आया होगा, जिसकी पहचान नही हो पा रही है,