जिया न्यूज़:-आशीष परिहार-कांकेर,
कोरोना का वैक्सीन लगाकर स्वयं और देश को सुरक्षित करने में सहभागी बनने की अपील
कांकेर:-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्दन कुमार ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने निर्देशित कर कहा कि जिले के सभी कोविड वैक्सीन सेंटरों में शत-प्रतिशत लोगों को कोराना वैक्सीन लगाया जाये।
कलेक्टर द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में नोडल अधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीन सेंटरों का सतत निरीक्षण कर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 03 अप्रैल शनिवार को पीढ़ापाल कोविड वैक्सीन सेंटर में लगभग 12.30 बजे तक 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 70 लोगों ने वैक्सीन का टीका लगवाया। इसी प्रकार कोविड वैक्सीन सेंटर धनेलीकन्हार के कोविड सेंटर में वैक्सीन
लगाने लोगों में काफी उत्साह देखा गया।

दोपहर 01 तक धनेलीकन्हार में 120 लोगों ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण किया गया। 60 वर्षीय मोदे निवासी लगीनाबाई ने टीकाकरण के पश्चात कहा कि कोरोना वैक्सीन आप लोग भी जरूर लगवायें, डरने जैसे कोई बात नहीं है, घबरायें नहीं और दूसरों को भी वैक्सील लगवाने के लिए प्रेरित करें। कोरोना को भगाने के लिए आप सब टीका लगवाकर अपनी भागीदारी निभाये। कानागांव निवासी 45 वर्षीय जगदेव कोमरा ने पीढ़ापाल के कोविड सेंटर में टीका लगवाकर कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए हम सभी का वैक्सीन लगाना जरूरी है, जिससे हम सुरक्षित रह सकेंगे तथा कोरोना का वैक्सीन लगाकर स्वयं और देश को सुरक्षित रखने के सहभागी बनें।