जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, दोपहर से जिले के विभिन्न विद्यालयों से आये प्राथमिक स्तर के 70 छात्रों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा 10 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किये गये,
इसके साथ ही प्राथमिक स्तर के छात्रों के मध्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे लिखित चरण में 32 स्कूलों से 64 छात्रों ने भाग लिया, द्वितीय चरण में 6 स्कूलों की टीम को मौखिक प्रश्नोतरी के लिए चयन किया गया, इसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये
प्रतियोगिताओं के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि अरविन्द एक्का अपर कलेक्टर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रेम कुमार पटेल आयुक्त नगर निगम एवं कैलाश कोडोपी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे, अपने उद्बोधन में श्री एक्का ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की तथा छात्रों को और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाये प्रेषित की, उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में जीत हासिल करने से ज्यादा महत्वपूर्ण उस प्रतियोगिता में भाग लेना होता है, प्रेम कुमार पटेल ने छात्रों को बस्तर के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा बस्तर दशहरा की जानकारी प्रदान की, उन्होंने छात्रों को प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के मन्त्र भी दिए, श्री कोडोपी ने ग्रंथालय के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रंथालय छात्रों को पढने में मदद करने के साथ साथ उनकी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है, अतिथियों ने छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया, पुरस्कार प्राप्त कर छात्र अत्यधिक प्रसन्न हुए,
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम – रिषभ पाण्डेय एवं ख़ुशी पाण्डेय (सेंट जेवियर्स स्कूल)
द्वितीय – प्रियांशु ठाकुर एवं श्रीयांश (प्राथमिक शाला सदर स्कूल)
तृतीय – सानवी दुल्हानी एवं स्वर्णिका पाण्डेय (निर्मल विद्यालय)

चित्रकला प्रतियोगिता का परिणाम
प्रथम – प्रियंका ठाकुर – कालीबाड़ी उ.मा. विद्यालय जगदलपुर
द्वितीय – प्रियांशी – निर्मल विद्यालय जगदलपुर
तृतीय – अर्चित जैन – निर्मल विद्यालय जगदलपुर
लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय में किड्स कार्नर पुन: प्रारंभ
कोरोना महामारी के चलते लाला जगदलपुरी केन्द्रीय ग्रंथालय में संचालित बाल अनुभाग को बंद कर दिया गया था, जिला प्रशासन के निर्देश पर बाल अनुभाग को नयी साज सज्जा के साथ दुबारा प्रारंभ किया गया है, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेम कुमार पटेल आयुक्त नगर निगम ने फीता काट कर नये किड्स कार्नर का शुभारम्भ किया, इस अवसर पर शिक्षको द्वारा छात्रों के लिए विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन किया गया, छात्रों को सौर मंडल के मॉडल के द्वारा सौर मंडल की विस्तृत जानकारी दी गयी, शतरंज के विशाल मोहरों द्वारा छात्रों ने शतरंज का आनंद लिया, इसके उपरांत शिक्षाप्रद सांप सीढ़ी के द्वारा बच्चों ने खेल खेल में नैतिकता का पाठ भी सीखा, इसके उपरांत भारत के विशाल 3 डी मॉडल द्वारा विभिन्न राज्यों के बारे में जाना, शिक्षकों ने उनके प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर उनकी शंकाओं का भी समाधान भी किया, यह कार्यक्रम सुश्री सुरुचि सिंह, सहायक कलेक्टर के मार्गदर्शन में, मो. शोएब अंसारी, OSD के द्वारा शशिकांत सिंह गौतम के संयोजन में किया गया. आयोजन समिति में हुसैन खान, पवन दीक्षित, सुमित प्रसाद, गरुण मिश्रा, संजीव शील, प्रमोद जोशी, गोपाल पांडे, प्रणव तिवारी, धनसिंह कश्यप मौजूद थे,