जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,
दंतेवाड़ा:-प्रायः यह देखा जाता हैं कि सब्जियों के भाव जगदलपुर के मुकाबले ग्राहक के पास पहुचते लगभग तिगुना हो जाता है ।इन दिनों आलू और टमाटर में अनावश्यक उछाल से ग्राहक त्रस्त है ।

थोक में 15 रुपये किलो टमाटर 40और 20 रुपये किलो आलू ग्राहक के पास 30 से अधिक कीमत पड़ रही है ।बहरहाल,कोरोनाकाल में ग्राहकों के साथ न्याय नहीं है ।उम्मीद की जाएगी कि प्रशासन इस दिशा में दखल देकर फुटकर विक्रेता और ग्राहक के बीच कोई गाइडलाइन बना दे ताकि व्यापार भी चले और लोगों को राहत भी मिले ।