November 28, 2023
Uncategorized

मेला जा रहे ग्रामीणों की वाहन हाइवा से टकराई 4 ग्रामीण हुए घायल
सीआरपीएफ व डीआरजी के जवानों ने तत्काल दी सेवा

Spread the love

जिया न्यूज:-सुकमा/जगदलपुर,

जगदलपुर:-सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना अंतर्गत पुसवाड़ा में शनिवार की शाम 2 वाहनों में टक्कर हो गई, इस सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं, घटना की जानकारी लगते ही सुकमा एसपी, सीआरपीएफ कमांडेंट के अलावा डीआरजी व सीआरपीएफ के जवानों ने तत्काल घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, वही इन घायलों में एक गाड़ी के भीतर बुरी तरह से फस गया था, जिसे सीआरपीएफ के जवानों ने निकाला,
मामले के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी सुनील
के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि सुकमा से एक पिकअप
जिसमे 14 से 15 ग्रामीण सवार होकर जगरगुंडा की ओर गए हुए थे, वहां से लौटने के दौरान सड़क निर्माण में लगी हाइवा के साथ भिड़त हो गई, जिसके बाद घटनास्थल से करीब 12 किमी दूर सीआरपीएफ के जवानों के साथ ही डीआरजी के जवान मौके पर पहुँच पहले तो पिकअप में फसे ग्रामीणों को बाहर निकालने के बाद उन्हें पास के कैप में इलाज के लिए भेजा गया, उसके बाद एएसपी ने सुकमा अस्पताल से सरकारी एम्बुलेंस की व्यवस्था की, जिसके बाद सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुकमा अस्पताल भेजा गया, जिस समय यह घटना घटित हुआ उस समय सुकमा एसपी और सीआरपीएफ 74 भी बटालियन के कमांडेंट डीएन दव ने तत्काल उन्हें सुविधा पहुंचाते हुए दोरनापाल उप स्वास्थ्य रेफर करवाया, बताया जा रहा है कि ये सभी घायल जगरगुंडा मेले में शामिल होने जा रहे थे जो कि कोटा के ग्रामीण बताये जा रहे हैं और अपने साथ सामान लेकर मेले में दुकान लगाने निकले थे,
बताया जा रहा है कि ये सभी घायल जगरगुंडा मेले में शामिल होने जा रहे थे जो कि कोटा के बताए जा रहे हैं,
ग्रामीण जगरगुंडा इलाके से वापस लौट रही थी पर वाहन से पुसवाड़ा के पास भिड़ंत हो गई जिसमें गाड़ी पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गई,

Related posts

मुख्यमंत्री ने वृद्धाश्रम में लिया बुजुर्गों का आर्शीवाद
सियान वाटिका में फिजियोथेरेपी केंद्र का किया शुभारंभ
फिजियोथेरेपी ऑन व्हील को हरी झंडी दिखा कर के किया रवाना

jia

आरक्षक को आया चक्कर, अस्पताल पहुँचने से पहले हुई मौत
चांदामेटा कैम्प में था पदस्थ, 2 बच्चे है मृतक आरक्षक के

jia

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का केक काटकर बीजापुर कांग्रेस ने मनाया जन्म दिवस

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!