जिया न्यूज:-दंतेवाड़ा,

दंतेवाड़ा:-कवर्धा में एक समुदाय विशेष द्वारा भगवा ध्वज का अपमान और एक अकेले हिन्दू युवा पर जानलेवा हमला करने की घटना को लेकर समाज आक्रोशित है ।विहिप जिलाध्यक्ष राजाराम वट्टी ने कड़े स्वर में कहा कि सरकार और प्रशासन कवर्धा में गिरफ्तार 77 लोगों को निःशर्त रिहा करे पीड़ितो पर धाराएं वापस लें अन्यथा गांवों से आंदोलन शुरू होकर शहर जाएगा ।रामभक्त कवर्धा के युवक पर सुनियोजित हमला शासन-प्रशासन की नाकामी है इसप्रकार की घटना प्रशासन के सामने होना शर्मनाक है ।वीडियो फुटेज में तलवार लहराते युवक को छोड़ अन्य लोगों को खदेड़ा जा रहा था ।उपस्थित वक्ताओं ने गरबा नृत्य की आड़ में दंतेवाड़ा में देवी माँ की प्रतिमा का अपमान पर कड़ा संदेश दिया ।बहरहाल, तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन में छग सरकार के मंत्री मो0 अकबर को बर्खास्त कर कवर्धा घटना के दागी कर्मियों पर कार्यवाही की मांग है ।धरना में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते विहिप बजरंगदल सहित भाजपा कार्यकर्ता पत्रकार और समाजसेवी उपस्थित थे ।