जिया न्यूज:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र के कुरन्दी रेस्ट हाउस के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई, इस घटना में ऑटो चालक की बेटी भी घायल हो गई, जिसे 112 की मदद से अस्पताल ले जाया गया,
मामले के बारे में डायल 112 ने बताया कि 14 अप्रैल की सुबह 9.18 बजे बजे ग्राम कुरंदी रेस्ट हाउस के पास लोगों ने बताया कि पीड़ित मोतीराम बघेल 24 वर्ष जो अपने ऑटो में अपनी बच्ची एवं पड़ोस के बच्चे को लेकर घुमने के लिए गया था कि शहर से 2 किलोमीटर दूर कुरन्दी रेस्ट हाउस के पास ऑटो अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खेत में उतर गया, जिससे ड्राइवर मोतीराम एवं उसकी बच्ची सुचित्रा बघेल उम्र 1 वर्ष ,साहिल नाग 3 वर्ष ,कमलेश नाग 5 वर्ष , रोहित नाग 7 वर्ष , सभी को हाथ पैरों में मामूली चोटें आई हैं, घटना की सूचना थाना प्रभारी नगरनार निरीक्षक बीआर नाग को दी गई, सभी घायलों को डायल 112 वाहन में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में 108 एंबुलेंस मिलने से सभी घायलों को 108 एंबुलेंस में शिफ्ट कर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया, जहाँ सभी घायल सुरक्षित है,