जिया न्यूज:-ईश्वर सोनी-बीजापुर,
बीजापुर:-क़ुटरु क्षेत्र के बेदरे से एक निजी कम्पनी में काम करने वाले इंजीनियर और राज मिस्त्री को माओवादियों द्वारा अगुवा किए जाने के बाद बीजापुर के विधायक एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने अगुवा किए गए इंजीनियर और राज मिस्त्री को सकुशल रिहा करने की मार्मिक अपील की है, अपने अपील में विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि “अगुवा इंजीनियर अशोक पवार और राज मिस्त्री आनंद यादव गरीब परिवार से है काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए बेदरे आए है इनकी पारिवारिक स्थिति को देखते हुए दोनों को मानवता के नाते सकुशल रिहा करें।”