जिया न्यूज:-ईश्वर सोनी-बीजापुर,
बीजापुर:-जिले के भोपालपट्टनम क्षेत्र के कोतूर , वांगापल्ली , उसकालैंड , पामंगल ,कोत्तापल्ली सहित कई पंचायतों के ग्रामीणों को बैंक अकाउंट में भुगतान होने के कारण सरकार की मनरेगा योजना रास नही आ रही और मजबूरन तेलंगाना जाकर मजदूरी करने को विवश है
ग्रामीणों का कहना है कि अगर हम मनरेगा का भुगतान नगद मिले तो हम यंहा रहकर ही मजदूरी करेंगे लेकिन सरकार तो बैंक खातों के माध्यम से भुगतान होता है जिसमे हमे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है
नगद भुगतान को लेकर जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को भी घेरा
कुछ ग्राम पंचायतो में मनरेगा का भुगतान नगद करने को लेकर जनपद पंचायत के अधिकारियों को भी घेरा और ग्रामीणों ने दो टूक शब्दो मे कहा कि आप मनरेगा के कार्यो का भुगतान नगद करवाये फिर देखे पंचायतो में कैसे मजदूर निकल कर आते है और सब कार्य पूर्ण होते है