जिया न्यूज़:-योगेंद्र सिंह-भदौरिया-सुकमा,
बीजापुर:-सिलगेर में स्थापित नए कैम्प में गोलीबारी जिसमें तीन ग्रामीणों के मारे जाने का मामला है सिलगेर कैम्प में अभी जवानों का नया कैम्प स्थापित हुआ है। इस कैम्प को हटाने के विरोध में 4 से 5 दिनों तक ग्रामीण इस कैम्प के आसपास डटे हुए थे, तभी सोमवार को गोलीबारी हुई ग्रामीणों का कहना है कि 18 ग्रामीण घायल हुए 6 ग्रामीण अभी भी लापता है जिसमें 3 ग्रामीणों के मारे गए हैं

सिलगेर कैम्प बासागुड़ा से लगभग 15 किमी दूरी पर स्थित है सिलगेर में जवानों के लिए नए कैम्प की स्थापना की गई है क्योंकि यह इलाका मावोवाद से ग्रस्त हैआईजी ने कहा इस गोलीबारी में ग्रामीण नहीं बल्कि नक्सली मारे गए है कैंप में अभी भी तनाव का माहौल बना हुआ है मुठभेड़ में कुछ जवानों के भी घायल होने का अंदेशा
इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की है इस हमले के बाद मौके पर और फोर्स भेजी गई है इस बीच कुछ जवानों के भी घायल होने का अंदेशा है हालांकि अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है बीजापुर और सुकमा SP मौके के लिए रवाना हो गए हैं यह इलाका
नक्सली लीडर हिड़मा का है

हाल ही में बीजापुर में हुए नक्सल हमले में 22 जवान शहीद हुए थे बस्तर का झीरम कांड जिसमें कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता मारे गए इस तरह की दर्जनों घटनाओं की प्लानिंग और एक्शन को नक्सली लीडर हिड़मा अंजाम देता है जहां ग्रामीणों से प्रदर्शन किया है ये उसी का इलाका है फोर्स के आने से पहले तक आए दिन नक्सली यहां ग्रामीणों की बैठक लेते रहे हैं बड़े नक्सली नेताओं की यहां आवाजाही रही है फोर्स की चहलकदमी बढ़ने से नक्सलियों को अपनी जमीन खोने का डर सता रहा है