December 4, 2023
Uncategorized

तेंदूपत्ता नगद भुगतान सहित पांच मांगो को लेकर आ रहे ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी पर साधा निशाना
ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता नगद सहित 05 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

जिया न्यूज:-ईश्वर सोनी-बीजापुर,

ग्रामीणों की रैली को रोकने तीन दिनों से चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात

दो हजार ग्रामीणों की रैली को पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से जिला मुख्यालय पँहुचने से पहले संतोषपुर में रोका

बीजापुर:-जिले के दर्जनों गांव के हज़ारों ग्रामीणों ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकाल प्रदर्शन किया , इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी 05 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा।
शुक्रवार को सुबह ग्रामीण अपने मांगो को लेकर बीजापुर कलेक्ट्रेट आ रहे थे लेकिन ग्रामीणो की रैली को जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर संतोषपुर गांव में ही पुलिस ने रोक लिया ,ग्रामीणों ने अपनी मांग रखते हुए संतोषपुर में ही जमकर नारेबाजी भी की
,संतोषपुर पंहुचे ग्रामीणों बताया कि लगातार हो रहे ग्रामीणों की हत्या से वे डरे हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से ग्रामीणों की सुरक्षा बढ़ाने एंव तेंदूपत्ता दर बढ़ाने , नगद भुगतान करने सहित कुल 05 मांगे रखी , ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि तेंदूपत्ता की प्रति सैकड़ा 550/ रुपये की जाए,तेंदुपत्ता का भुगतान ऑनलाइन के बजाय नकद किया जाए,2019-20 एवं 20-21 सत्र में खरीदे गए तेंदूपत्ता के दर में बोनस दिया जाए,उन्होंने महुआ को 55 रुपए किलो,किसानों की धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए देने सहित 05 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी।
प्रदर्शन को लेकर बढ़ाई गई थी सुरक्षा व्यवस्था-जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की रैली को देखते हुए जिले सभी क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी थी. सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों ने बताया कि हजारों की संख्या में ग्रामीणों के आने कारण सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने का निर्देश दिया गया था। प्रदर्शनकारी ग्रामीण पारंपरिक औजार के साथ प्रदर्शन कर रहे थे।उन्हें जिला कार्यलय से पहले संतोषपुर में ही रोककर उनकी मांगों को सुना गया।उनकी मांगों को जिला प्रशासन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया गया है
ग्रामीणों ने sdm को ज्ञापन देने से किया इंकार , विधायक एंव कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की रखी मांग
हजारो ग्रामीणों को पुलिस ने जब संतोषपुर में रोक लिया एंव वन्ही पर एसडीएम एंव तहसीलदार को ही अपना मांग पत्र सौंपने की समझाइश दी लेकिन ग्रामीणों ने दो टूक जवाब देते हुए ज्ञापन देने से इनकार करते हुए बीजापुर मुख्यालय जाने की बात रखी या फिर विधायक विक्रम मंडावी एंव कलेक्टर को यंही बुला लो हम अपना ज्ञापन उन्ही को देंगे को लेकर अड़े रहे , उसके बाद मीडिया की समझाइश के बाद वनमण्डलाधिकारी अशोक पटेल को ज्ञापन सौपा एंव 15 दिनों में मांग पूरी नही होने पर पुनः रैली निकाल कर बीजापुर आने का जिक्र भी किया
ग्रामीणों ने विधायक विक्रम मंडावी को लेकर कहा कि विधायक गांवो में जाकर शादियों में नाच सकते है लेकिन यंहा जनता के सामने आने से इंकार क्यो
रैली में आये ग्रामीण अपनी मांगों का ज्ञापन विद्यायक ओर कलेक्टर को देने के लिए काफी देर तक जमे रहे और विधायक विक्रम मंडावी को लेकर कहा कि वो गांव – गांव जाकर शादियों में नाच सकते है लेकिन जनता आज अपनी मांगों को लेकर गर्मी में परेशान हो रही है और वो दूरी बम रहे है ऐसा क्यों???
क्या विधायक सिर्फ अपने चुनाव के लिए ही जनता के सामने आएंगे अगर ऐसा है तो हम अगले विधानसभा चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे

Related posts

Chhttisgarh

jia

जनपद अध्यक्ष/उपाध्यक्ष कटेकल्याण ने मारजुम और चिकपाल का दौरा किया, मूलभूत समस्याओं पर रहा फोकस

jia

ग्रामीण महिला को बाजार से घर लौटते समय मोटर साईकिल पर घर छोडऩे के बहाने रास्ते में किया बलात्कार।
घर छोड़ने के बहाने से किया बलात्कार

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!