जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बस्तर, जिला बस्तर 21नवंबर 2021 को बास्तानार प्रखंड का गठन विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी जी, संघ से गोपाल नाग जी जिला अध्यक्ष लखिधर बघेल , जिला मंत्री हरि साहू जी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल,बजरंग दल विभाग सहसंयोजक अविनाश गौतम,जिला संयोजक देवेंद्र कश्यप, लखिधर बघेल, के अनुमोदन में किया गया। जिसमें जिला मंत्री हरि साहू जी ने घोषणा किया
बैठक में विहीप के पालक पदादिकरी गोपाल नाग जी बताया कि संघटन एक परिवार जैसा है सभी समाज को एक होकर धर्मांतरण गो हत्या के खिलाफ लड़ना है तभी समाज बचेगा समाज बचेगा तो देश बचेगा विभाग मंत्री रवि ब्रह्मचारी जी ने कार्यकर्ताओं को धर्मांतरण का पुर जोर विरोध करने ,व गौ वंशो की रक्षा करने हेतु प्रेरित किया । जिला अध्यक्ष लखीधर बघेल जी ने संक्षेप में कार्यकर्ताओं को विहीप बजरंगदल की कार्य पद्दति के बारे में बताया और संगठन का निर्माण क्यों हुआ इसकी जनकरी भी दी। हरि साहू जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हिंदुत्व को मजबूत करने व धर्मांतरण रोकने के लिए सब को संगठित होकर रहना होगा।
नव नियुक्त पदाधिकारी बास्तानार प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष संकुराम पदामी,प्रखंड मंत्री गजेंद्र कोराम, प्रखंड संयोजक बलराम मंडावी धर्म प्रसार प्रमुख बामन मूचाकि सत्संग प्रमुख समलूराम पोयाम को नियुक्त किया गया एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे l