जिया न्यूज़-दंतेवाड़ा/बारसूर,
दंतेवाड़ा-बारसूर के वार्ड नं 01 में तीन हैंडपंप खराब होने से लोग पानी के लिए बेजार हो रहें है ।लेकिन सुध लेने वाले बेखबर हो चले हैं ।तेज धूप होने के कारण बारसूर के मंगलपोट पारा में पेयजल नहीं मिलने से वार्डवासी परेशान हैं,इधर नगर पंचायत में पार्षद के द्वारा जानकारी दिये जाने के बाद भी हैंडपंप नहीं बनाया गया है ।

ग्रामीण कहते हैं कि टैक्स नहीं देने से बार बार नोटिस जारी होता है। हैंडपंप बनाने में सरकार की तरफ से कोई भी रुचि नहीं ले रहा है। वही वार्ड के पार्षद भी तंग आ चुके हैं शासन द्वारा कोई विकास कार्य नहीं किया जा रहा है ।न पाइप लाइन बिछा है और न ही कोई स्ट्रीट लाइट है,।यदि नगर पंचायत बारसूर हैंडपंप नहीं बनाता हैं तो रहवासी सीधे कलेक्टर से शिकायत दर्ज को तैयार हैं।