November 30, 2023
Uncategorized

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की हुई बैठक

Spread the love

जिया न्यूज़:-दंतेवाड़ा,

दन्तेवाड़ा:-पीएचई के जल जीवन एवं स्वच्छता मिशन को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वित करने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने ली बैठक। बैठक में मिशन के उद्देश्य के कार्ययोजना पर चर्चा की गई। जिले में रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग करने योग्य स्कूल एवं आगंनबाडी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, आश्रम, छात्रावास, एवं अन्य अन्य प्रशासनिक भवनों का सर्वे करा कर जल्द ही रेन वॉटर हार्वेस्ंिटग सिस्टम बनवाने के निर्देश दिये।

तकनीकि स्वीकृति भी राज्य ने जो मॉडल मापदण्ड निर्धारित की है उस पर ही दी जायेगी। जिले के लिए जीतने पेय जल योजनाओं की डीपीआर बनायी गई है, इनमें से अधिकांश कार्य स्वीकृत हो गये है। जिले में जल जीवन मिशन सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। जिससे तय समयसीमा में लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घरों में नल स्थापित कर वर्ष 2024 तक पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जायेगा।

बैठक में वनमण्डलाधिकारी संदीप बल्लगा, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग आशीष बेनर्जी, ईईपीएचई जीपी नेताम, ईई जल संसाधन ठाकुर, सीएचएमओ वीरेन्द्र ठाकुर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेन्द्र ठाकुर, उपसंचालक कृषि आनंद नेताम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कर्मा, सहायक संचालक जनसंपर्क विभाग श्रीमती दानेश्वरी सम्भाकर तथा पीएचई के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

मेकाज में मनाया गया सर एंटोनी वान ल्यूवेनहाक का जन्मदिन
केक काटकर दी गई बधाई, बताया गया कितने महत्वपूर्ण है यह दिन

jia

जवानों ने की शासकीय भवन की मांग, कुछ ने मांगा स्थानांतरण
पुलिस कप्तान ने किया कोतवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण

jia

कोरोना संक्रमित महिला ने किया अपने मत का प्रयोग, किया मतदान
नगर पंचायत चुनाव के दौरान क्या हुआ ऐसा की सबने बजाई ताली

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!