November 28, 2023
Uncategorized

पत्रकार हितों के लिए हम कृत संकल्पित है – अमित गौतम
पवनी में जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की बैठक सम्पन्न

Spread the love

जिया न्यूज:-बिलाईगढ़,

बिलाईगढ़:-प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की जिला इकाई बलौदाबाजार द्वारा पवनी स्थित साहू भवन में एक दिवसीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस आयोजन में मुख्यअतिथि के तौर पर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य एवम प्रदेश संगठन सचिव मुन्नी लाल अग्रवाल तथा प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी तिलका साहू उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया ।वहीं यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने यूनियन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि किस तरह अस्पतालों से अनुबंध कर पत्रकार और उसके परिवार को लाभ दिया जा रहा है वही कोरोनाकाल में यूनियन के द्वारा किये गए कार्यों के बारे में भी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया।कार्यक्रम को महेश आचार्य ने संबोधित करते हुये यूनियन के महत्व पर प्रकाश डाला वही मुन्नीलाल अग्रवाल ने यूनियन को एक परिवार बताया।तिलका साहू ने यूनियन के संभावित कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी
जिला अध्यक्ष रूपेश श्रीवास ने अपने जिले में चल रहे यूनियन के गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम को बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल व कोशीर ब्लॉक अध्यक्ष श्याम पटेल ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सुरेश श्रीवास,राम कुमार चंद्रा, गणेश पटेल,गोपी अजय, किशन श्रीवास, गोविंद साहू, गुलशन लहरे,सेत कुमार नायक,भीखराम खुंटे,नरेंद्र वैष्णव, आत्मा राम पटेल,तारा चंद पटेल,रोहित कुमार,तीरथ निराला,प्रतीक श्रीवास, गेंद कुमार पटेल,प्रशांत साहू,सुनील साहू,प्रिंस साहू,किशन साहू सहित काफी संख्या में जिले भर से पत्रकार साथी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक महासचिव प्रहलाद साहू एवम आभार प्रदर्शन ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल ने किया।

Related posts

उसूर ब्लाक के विधायक प्रतिनिधि बने मनोज अवलम उसूर ब्लाक के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है

jia

पंचायत सचिव राजेन्द्र नेताम नहीं रहे,सड़क दुर्घटना में गई जान

jia

बाथरूम जाना युवक को पड़ा भारी, चोरों ने पार कर दिया मोटरसाइकिल
कोतवाली पुलिस ने गुम हुये मोटर सायकल को खोज किया प्रार्थी को सुपुर्द

jia

Leave a Comment

error: Content is protected !!