जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-शहर के खपराभट्टी में रहने वाले आरक्षक की पत्नी ने सोमवार की सुबह अपने पति से हुए विवाद के बाद खुद को आग लगा ली, वही महिला की आवाज को सुनकर पड़ोसियों ने जब महिला के खिड़की से उसे झांककर देखा तो उसे जलता देख उनके होश उड़ गए , इस घटना में महिला की जहां मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी परपा थाना में दिया गया, लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुँचती महिला की मौत हो चुकी थी, वही घर के अन्य कमरे में गमछा भी बंधा हुआ था, जिसकी पूछताछ पुलिस कर रही है, लेकिन पुलिस ने पति को जेल भिजवा दिया।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि खपराभट्टी में रहने वाला सीएएफ का जवान जोहन उसेंडी जो रेखाघाटी लोहंडीगुड़ा में आरक्षक के पद में पदस्थ था, करीब 2 साल पहले ही उसकी शादी जगदलपुर की ही महिला के साथ हुआ था, 2 माह पहले स्वास्थ्य खराब होने की बात कहकर छुट्टी लिया था, उसके बाद उसने अपनी ड्यूटी ज्वाइन ही नही किया, बीते कुछ दिनों से जवान मोहन और उसकी पत्नी निशा के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था, जिसके बाद आज सुबह से ही पति पत्नी के बीच लड़ाई चल रहा था, जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली, महिला की आवाज को सुनकर पड़ोसी जब खिड़की से झांक कर देखे तो महिला जल रही थी, घर का दरवाजा तोड़कर जब लोग अंदर गए और पानी डालकर आग को बुझाया, तब तक महिला ने दम तोड़ दिया था, जांच में पुलिस ने दूसरे कमरे में एक फंदा भी देखा, लेकिन फंदा किसने बनाया था, इस बात की जानकारी पुलिस को नही मिल पाया था, पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों को बुलाया, वही आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भिजवाया, वही मंगलवार को महिला का पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौपने की बात कही गई है।