जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र के ग्राम लिटीगुड़ा पूजारीपारा में दो नाबालिकों की सगाई किये जाने की सूचना 112 डायल के साथ ही महिला बाल विकास, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली, जिसके बाद टीम के लोग मौके पर पहुँच कार्यवाही की।

मामले के बारे में महिला बाल विकास, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों को सूचना मिली कि लिटीगुड़ा में 2 नाबालिकों की सगाई की जा रही है, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ ही 112 डायल की टीम भी मौके पर पहुँची, अधिकारियों ने परिजनो को जानकारी दी कि अभी दोनो बच्चो की उम्र 15 है, ऐसे में इनकी सगाई नही किया जा सकता है, सरकार के बताए अनुसार दोनो के बालिक होने के बाद ही नियमानुसार इनकी सगाई की जा सकती है, अगर बिना बालिक हुए इन दोनों की सगाई की जाती है तो परिजनों के ऊपर कार्यवाही किया जा सकता है।