जिया न्यूज़:-जगदलपुर,
जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धनपुंजी नाका में घेराबंदी करके एक पिकअप वाहन को रोका, जिसमे सब्जी के बोरियो के नीचे 300 सौ केजी गाँजा बरामद किया गया, इस मामले में 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल किया है,
मामले के बारे में
उप पुलिस अधीक्षक आशिष अरोरा ने बताया कि नगरनार पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गाजा की कार्यवाही की गयी। 18 जुलाई को मुखबीर से सूचना मिला कि वाहन सफेद रंग का बोलेरो पीकअप कमांक CG 22 R 2738 के पीछे डाला में सब्जी की बोरिये के नीचे मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने के उद्देश्य से परिवहन कर ले जा रहे है, सूचना पर धनपुजी फारेस्ट नाका में टीम खड़ी होकर नाकाबंदी किये, कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन सफेद रंग का बोलेरो पीकप कमांक CG 22 R 2738 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकडा गया, गिरफ्तार आरोपी परमजीत सिंह छावड़ा 22 साल भगतसिंह वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार व संदीप सिंह खैरा 27 साल बाईपास पापा (बिन्दीकचंद नगर तस्मताल थाना जिला तरनवहाल (पंजाब) हाल श्यामनगर क्वार्टर नम्बर 149 तेलीबांधा थाना तेलीबांचा जिला रायपुर (छ0ग0) का रहने वाले बताये के कब्जे से 300 किलो मादक पदार्थ गाजा जिसकी किमत पन्द्रह लाख रुपये एवं पिकअप को बरामद कर जप्ती किया गया दोनो को मिलाकर पच्चीस लाख रुपये के लगभग समान को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है। कार्यवाही में निरीक्षक शिवशंकर गेंदले, सउनि सुधराम नेताम, अनंत राम बघेल, दलारू आडिल दुखसिंह नरेटी, सत्यनारायण गोयल सहायक आरक्षक ठाकुर का मुख्य भूमिका रही।