जिया न्यूज़:- भरत दुर्गम-बीजापुर,

बीजापुर:- लाखो की सागौन तस्करी मामले पर, जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ने का हितेषी दिखाने वाले लोग मौन सीपीआई।जिला मुख्यालय के ह्रदय स्थल में लाखों की सागौन अवैध तस्करी 20 दिन पहले हई थी।ये मामले बीजापुर में लगातार सियासत बना हुआ है। सीपीआई ने इस मसले को लेकर दोषियों पर कार्यवाही करने के लिए 10 दिन पहले sdm को ज्ञापन भी सौंपा था। sdm ने कारवाही करने का cpi को आश्वासन भी दिए थे।परन्तु इस मामले में 15 दिन से अधिक हो गया है,अभी तक किसी पर कार्यवाही ना होना कहि सवालो को पैदा करता है, और कही सवालों के घेरो में सत्तापक्ष एवम जिला प्रशासन भी है।सीपीआई नेता कमलेश झाड़ी ने सत्ता पक्ष के रसूखदारों पर लगाये संलिप्तता के आरोप।जिसके सामने कारवाही करने के लिए जिला प्रशासन भी है नतमस्तक।