जिया न्यूज़:-बब्बी शर्मा-कोण्डागाँव,

कोण्डागाँव:-छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल किये जाने पर छत्तीसगढ़ राज्य से लगे सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से धान
की तस्करी कर छत्तीसगढ़ में खपत किया जा रहा हैं। जिस बात को लेकर राज्य शासन द्वारा कठोर नीति अपनाते हुए धान की दीगर राज्यों से आवक को प्रतिबंधित करने हेतु संबंधित जिले के जिलाधिकारियों को आदेशित किया गया हैं।
इसी आदेश के तहत् पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी (भा.पु.से.) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुलदेव शर्मा के मार्गदर्शन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भुपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण मे लगातार चौकी बांसकोट थाना विश्रामपुरी पुलिस के द्वारा उड़़ीसा सरहद पर पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।
चैकिंग के दौरान सीमावर्ती राज्य उड़ीसा के ग्राम परछीपारा से बिना नम्बर के नये (सोल्ड) ट्रैक्टर मे भागवत नेताम, पिता शिवप्रसाद नेताम निवासी लिहागांव थाना विश्रामपुरी द्वारा अवैध रूप से धान भरकर ग्राम लिहागांव छत्तीसगढ़ लाते समय ग्राम हल्दा के पास रोककर तस्दीक करने पर उक्त धान को उड़िसा से लिहागांव छत्तीसगढ़ लाना बताने पर उक्त वाहन को जप्त कर वैधानिक अग्रिम कार्यवाही हेतु तहसीलदार विश्रामपुरी व मंडी विभाग को सौंपी गई।
उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी बांसकोट उपनिरीक्षक विवेक सेंगर आरक्षक 536 सुरेश खवास, आरक्षक 390 फरसूराम मरकाम, आरक्षक 655 भारत नेताम उपस्थित रहे।