जिया न्यूज़:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-नगरनार थाना क्षेत्र के मार्केल बागागुड़ा में एक कच्ची मिट्टी का दीवार गिरने से एक महिला व बच्ची घायल हो गए, जिन्हें बेहतर उपचार के लिए 108 की मदद से महरानी अस्पताल ले जाया गया, मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि
ग्राम मार्कल बागागुड़ा में आज सुबह करीब 8.30 बजे श्रीमती चंपा पति प्रेम कुकड़ू उम्र 20 वर्ष एवं दीपिका पिता बुधराम उम्र 12 वर्ष को घर के दीवाल गिरने से श्रीमती चंपा के दाहिना पैर एवं बदन में चोट आई है, दीपिका पीता बुधराम उम्र 12 वर्ष को सिर एवं पैर में चोट आई है, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर 108 एंबुलेंस पहुंचने से 108 एंबुलेंस में पीड़ितों को उनके परिवार वालों के साथ उपचार हेतु महारानी हॉस्पिटल जगदलपुर रवाना किया गया, वही 112 की टीम भी मामले की जानकारी लगते ही घटनास्थल पहुँच गए थे,