-
दंतेवाड़ा:-पुजारीपाल ग्राम सभा की समाप्ति के बाद घर लौट रहे सरपंच के ऊपर कुछ अज्ञात लोगों ने सरपंच के साथ मारपीट की एवं उनकी मोबाइल छीन ले गये । इसके साथ ही ग्राम सभा की कार्यवाही पंजी को भी सरपंच से छीन कर अपने साथ ले गये। इसके अतिरिक्त सरपंच व ग्राम सभा मे सम्मिलित सभी कर्मचारियों को चेतावनी देते व धमकी देते हुये कहा कि भविष्य में ऐसी कोई कार्यवाही व सभा का आयोजन ना करें। इस पर दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कि पुजारीपाल से लौट रहे सरपंच से मारपीट एवं ग्राम सभा में सम्मिलित अन्य लोगों को चेतावनी देने से ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम सभा की मांग करने वाले नक्सली अब ग्राम सभा से डर रहे हैं, जन युद्ध की बात करने वाले अब जनता से ही डर रहे हैं। नक्सली ग्रामीणों की पिटाई कर सकते हैं पर उनकी आवाज को दबा नहीं सकते। नक्सली अब अपनी कायराना हरकत पर उतर आये है। नक्सलियों का चेहरा सबके सामने उजागर हो रहा है।
J.I.A at 22:00दिनेश गुप्ता:-दंतेवाड़ा,