March 21, 2023

योगा से कई बीमारियां हो रही ठीक लोगों को मिल रही रहत

jia
Spread the love

जिया न्यूज:-जगदलपुर,

जगदलपुर:-कहते हैं स्वस्थ रहने के लिए इंसान को कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रह सकें जगदलपुर शहर के जैन बाड़ी में 25 दिवसीय योगा शिव शिविर संचालित किया जा रहा है, योगा शिविर में शहर के और शहर से लगे जिलों से लोग आकर सुबह योगा करने पहुंच जाते हैं, दरअसल जगदलपुर में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के मार्गदर्शन में 25 दिवसीय सहयोग शिविर मनोज पानीग्राही द्वारा कराया जाता है, यहां 100 से ज्यादा लोग योगा का लाभ ले रहे हैं, योगा से कई बीमारियों से लोगों को लाभ भी मिल रहा है, कई प्रकार के शारीरिक योगा करवाया जाता है, जगदलपुर की रहने वाली अन्नपूर्णा जोशी ने बताया कि उन्हें कमर में काफी समय से दर्द रहता था वहां चल फिर भी नहीं पाती थी और उनके बाल झड़ने शुरू हो गए थे, जब से वह योगा कर रही है, उन्हें काफी आराम मिल रहा है, वही सुकमा से आए देवराज नाग बताते हैं कि उनका वजन 60 किलो से ऊपर बढ़ता ही नहीं था, जब से जगदलपुर आकर योगा कर रहे हैं 3 माह में उनका वजन 70 किलो का हो गया है, मंजू लुक्कड़ ने बताया कि उन्हें डेढ़ साल से शुगर की शिकायत थी और वहां मेडिसन ले रही थी, तीन माह से योगा कर रही है अब उन्हें शुगर से लाभ मिला है, योगा करने से कई लोगों को कई बीमारियों से लाभ मिल रहा है,

error: Content is protected !!